01/06/2013 असेंबली के सत्र के लिए शरीफ पहुंचे इस्लामाबाद
सांसद के रूप में अपनी पिछली पारी के 14 साल बाद आज पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ नेशनल असेंबली के नए सत्र में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे। यह सत्र नवाज शरीफ को रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए तैयार है। इस्लामाबाद में संसद के निचले सदन या नेशनल असेंबली के सत्र में शामिल होने के लिए 63 वर्षीय शरीफ ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ पहले लाहौर से रावलपिंडी तक के लिए उड़ान भरी। उसके बाद वे इस्लामाबाद पहुंचे।
रावलपिंडी हवाई अड्डे पर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में शरीफ ने बीते 11 मई को हुए आम चुनावों के जरिए शांतिपूर्ण सत्तापरिवर्तन पर संतोष जाहिर किया। पाकिस्तान के लोगों को चुनावों के जरिए एक बदलाव लाने का अवसर देने के लिए उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस आंदोलन में मेरी और मेरी पार्टी की भूमिका होना सौभाग्य की बात है। यह बहुत अच्छी बात है कि पाकिस्तान में शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता-परिवर्तन हो रहा है।
|