31/05/2013 200 करोड़ रुपये की व्यापक योजना तैयार की है
चण्डीगढ़ 31 मई- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम व हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने फतेहाबाद जिले में बिजली सम्प्रेषण व वितरण प्रणाली को सुदृढ करने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये की व्यापक योजना तैयार की है।
हरियाणा बिजली निगमों के अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक श्री देवेन्द्र सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत जिला में 16 नये सब-स्टेशनों का निर्माण तथा 8 सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इन सब-स्टेशनों में सैमन व हुकमावाली में 220-220 के.वी. के भट्टू सोतर तथा चन्दरखुर्द में 132-132 के.वी. के व रतिया, बोसवाल, हमजापुर, टोहाना, धारसूल, बुआन, नांगला, शकरपुरा, गोरखपुर, भट्टू सोतर, चन्दरखुर्द व बिठमड़ा में 33-33 के.वी. सब-स्टेशनों का निर्माण किया जाना शामिल हैं जबकि अजीत नगर, महमड़ा, भीरडाना, मोहम्मदकी, हड़ौली, नन्हेड़ी, बलियाला व अलालवास के 33-33 के.वी. सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्घि की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले में 11 के.वी. स्तर के 169 अधिक दूरी व अत्यधिक लोड वाले फीडरों को द्वि-विभाजित व त्रि-विभाजित कर वितरण प्रणाली का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांवों में बेहतर गुणवत्ता वाली निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए निगम ने कृषि और घरेलू लोड को अलग-अलग कर दिया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षमता के 887 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे तथा 785 कम क्षमता के पुराने ट्रांसफार्मरों के स्थान पर ज्यादा क्षमता के नये ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके अलावा बिजली सम्पे्रषण व वितरण लाईनों के घने जाल में 260 किलोमीटर लम्बाई की लाईनें और जोड़ने की योजना है।
|