31/05/2013 62 लाख में होगा 39 महाविद्यालय में पुस्तकालय विकास
भोपाल :उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 39 महाविद्यालय के पुस्तकालय विकास के लिये 62 लाख 17 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
आयुक्त उच्च शिक्षा ने आवंटित राशि का उपयोग विद्यार्थियों की आवश्यकतानुसार पुस्तकालय सामग्री खरीदने के निर्देश प्राचायों को दिए हैं। शासकीय महाविद्यालय आरोन जिला गुना को 2 लाख 50 हजार, कला महाविद्यालय कटनी को 2 लाख, नेपानगर जिला बुरहानपुर को 2 लाख, बुरहानपुर को 50 हजार, शासकीय महाविद्यालय कुण्डम जिला जबलपुर को 3 लाख, भैंसदेही जिला बैतूल को 90 हजार, घटि्टया जिला उज्जैन को एक लाख, भुआ बिछिया जिला मण्डला को एक लाख 10 हजार और धामनोद जिला धार को 2 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
इसी तरह शासकीय महाविद्यालय कसरावद जिला रायसेन को 2 लाख 20 हजार, सैलाना जिला रतलाम को 2 लाख 80 हजार, बैहर जिला बालाघाट को 2 लाख, लखनादौन जिला सिवनी को 3 लाख, बिरसिंहपुर पाली जिला उमरिया को 2 लाख, अशोकनगर को एक लाख, बड़नगर जिला उज्जैन को 2 लाख 40 हजार, मुँगावली जिला अशोकनगर को एक लाख 50 हजार, हरसूद जिला खण्डवा को 2 लाख, पीथमपुर जिला धार को 75 हजार और शासकीय भगवत सहाय महाविद्यालय ग्वालियर को 3 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।शासकीय महाविद्यालय मनासा जिला नीमच को 2 लाख 57 हजार, मूँदी जिला खण्डवा को 15 हजार, कन्या महाविद्यालय सागर को एक लाख 50 हजार, गढ़ाकोटा जिला सागर को एक लाख, सांवेर जिला इन्दौर को एक लाख 20 हजार, निर्भय सिंह पटेल महाविद्यालय इन्दौर को एक लाख 50 हजार, महू जिला इन्दौर को एक लाख 50 हजार, राऊ जिला इन्दौर को एक लाख, नवीन विधि महाविद्यालय इन्दौर को 2 लाख, संस्कृत महाविद्यालय इन्दौर को एक लाख, पोलायकलां जिला शाजापुर को एक लाख, दतिया को एक लाख 50 हजार, कला महाविद्यालय जबलपुर को एक लाख, भाबरा जिला अलीराजपुर को 61 हजार, बिछुआ जिला छिंदवाड़ा को 2 लाख, मक्सी जिला शाजापुर को एक लाख, पी.सी. महाविद्यालय खरगोन को एक लाख 50 हजार और शासकीय महाविद्यालय कटंगी जिला बालाघाट को एक लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
|