31/05/2013 घरेलू नल कनेक्शन योजना के लिये 412 करोड़ का प्रावधान
भोपाल: प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में जल-प्रदाय की राष्ट्रीय नीति के तहत घरेलू नल कनेक्शनों के माध्यम से जल-प्रदाय किया जायेगा।
इस वर्ष प्रदेश में 1800 एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन के लिये पीएचई के विभागीय बजट में 412 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व से संचालित इंदौर जिले की चोरल समूह योजना (52 ग्राम), बालाघाट जिले की लालबर्रा समूह योजना (102 ग्राम) तथा डिण्डोरी जिले की मड़ियारास समूह योजना (22 ग्राम) पर तेजी से काम किया जा रहा है। इन योजना को इस वर्ष पूरा किया जायेगा।
|