12/01/2012 मुंबई किसी एक की नही -नितीश कुमार
महराष्ट्र नव निर्वाण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के उत्तर भारतियो के खिलाफ दिए गये बयान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा की मुंबई किसी एक की नहीं है
, वहा पर किसी एक का हक नही है बल्कि मुंबई सबका शहर है और वहा पर सबको रहने का हक है .गौतलब है की मुंबई में राज ठाकरे पहले भी कई बार उत्तर भारतियो के खिलाफ भाषण दे चुके है इसपर नितीश का कहेना है की ये बयान बाजी सिर्फ एक चुनावी स्टंट है.
|