29/05/2013 2 दिन के मासूम को शौचालय के पाइप से जिंदा निकला
बीजिंग। चीन में एक दो दिन का नवजात शिशु अपार्टमेंट के शौचालय में बह गया। बचाव दल ने अपनी मेहनत से शिशु को सीवेज पाईप से बचा लिया। खबरो के मुताबिक झेनजियांग के पूर्वी प्रांत जिन्हुआ के निवासियों ने चैथी मंजिल के शौचालय से इस दो दिन के बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बचाव दल को बुलाया गया।
खबर के अनुसार, बचाव दल और चिकित्सकों को बच्चे को बाहर निकालने में एक घंटे का समय लगा। इस बच्चे की गर्भनाल जस की तस थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2.3 किलोग्राम के इस बच्चे के चेहरे पर चोट के कई निशान हैं और उसके हृदय की गति भी धीमी थी। बच्चे को इन्क्यूबेटर में रखा गया है। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस बच्चे के माता पिता को ढूंढ रही है
|