28/05/2013 राज्य के बाहर के ट्रेवल एजेन्टस को तैयार करेगा पर्यटन निगम
भोपाल :मध्यप्रदेश को पर्यटन गंतव्य-स्थल के रूप में लोकप्रिय बनाने तथा पर्यटन को और अधिक आकर्षित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने एक नई पहल शुरू की है। निगम अब राज्य के बाहर के ट्रेवल एजेन्टस को प्रशिक्षित करेगा
अपने मध्यप्रदेश को जाने प्रशिक्षण कार्यकम क्योनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तथा मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। मई माह से शुरू यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकोट, सूरत, हैदराबाद, विशाखापट्टनम्, मुम्बई, पुणे, नागपुर, दिल्ली, अमृतसर, लखनऊ, वाराणसी, कोलकाता, अहमदाबाद, बैंगलुरू, कोयमबत्तूर, कोच्चि तथा तिरूअनंतपुरम् में आयोजित किए गए हैं। प्रशिक्षण अक्टूबर 2013 तक जारी रहेगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राज्य के बाहर के ट्रेवल एजेंट को मध्यप्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के स्थानों, धार्मिक तथा हेरीटेज पर्यटन-स्थलों, निगम द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों तथा प्रदेश की छुपी हुई विरासतों की जानकारी से अवगत करवाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम इस प्रकार तैयार किया गया है जिससे ट्रेवल एजेंट मध्यप्रदेश आने के इच्छुक पर्यटकों को निगम द्वारा दिए जाने वाली विभिन्न सुविधाओं तथा टूर पैकेज की जानकारी उपलब्ध करवा सकें तथा पर्यटकों को बार-बार मध्यप्रदेश आने को प्रोत्साहित कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मार्किंग प्रोफेशनल्स को भी प्रशिक्षित किया जायेगा। परस्पर संवाद से पर्यटकों को आकर्षित करने के नए तरीकों तथा बेहतर सुविधा कैसे उपलब्ध हो, इसके लिए तैयार किया जायेगा।
|