28/05/2013 सरकारी स्कूलों के 200 मेधावी छात्रों को 1-1 लाख का नकद ईनाम
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल देश के सरकारी स्कूलों में 200 मेधावी छात्रों को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के तत्काल बाद इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
जिन 200 छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा उनमें 50-50 विज्ञान, कॉमर्स, मानविकी और व्यवसायिक शिक्षा संकाय से होंगे। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों की घोषणा एक महीने में की जायेगी। बयान में कहा गया है कि नकद पुरस्कार उन मेधावी छात्रों को दिया जायेगा, जिन्होंने सीबीएसई से संबद्ध सरकारी स्कूल में नौवीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की और इस वर्ष 12वीं परीक्षा पास की हो। छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए राजू ने कहा कि इस साल छात्रों का पास प्रतिशत 82.10 रहा, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे बेहतर है
|