11/01/2012 चुनाव कि तयारी में जुटी पुलिस
२८ फरवरी को होने वाले बिधानसभा के चुनाव कि तयारी में जहा चुनाव आयोग ने अपनी कमर कस ली है तो बही पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तयारी कर ली है जिसके चलते दिल्ली से सटे ग्रेटर नॉएडा में फ्लेग मार्च किया गया ..इस फ्लेग मार्च के ज़रिये पुलिस प्रशासन जनता को ये सन्देश देना चाहती है बिना किसी दवाव में आकर अपने मत का उपयोग करे
२८ फरवरी को होने वाले बिधानसभा के चुनाव कि तयारी में जहा चुनाव आयोग ने अपनी कमर कस ली है तो बही पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तयारी कर ली है जिसके चलते दिल्ली से सटे ग्रेटर नॉएडा में फ्लेग मार्च किया गया ..इस फ्लेग मार्च के ज़रिये पुलिस प्रशासन जनता को ये सन्देश देना चाहती है बिना किसी दवाव में आकर अपने मत का उपयोग करे लम्बी कतार में जा रहे ये सभी पुलिस वाले आने वाले चुनाव कि तयारी में जुट गए है ..ग्रेटर नॉएडा में पुलिस ने कई पी ए सी कंपनी को लेकर कई सेक्टरो में फ्लेग मार्च किया ..पुलिस ने उन छेत्रो का भी दौरा किया जहा पुलिस को चुनाव में कुछ भी गलत होने कि आशंका है ..पुलिस अधिकारयो ने सूरजपुर होते हुए इस फ्लेग मार्च को दादरी और ग्रेटर नॉएडा के सभी सेक्टरो में दौरा किया..पुलिस अधिकारी कि माने तो इस फ्लेग मार्च से लोगो के अन्दर चुनाव से जुड़े डर को दूर करना है पुलिस और चुनाव आयोग इस बिधानसभा के चुनाव को साफ़ और निष्पक्ष करने में कोई कोर कसार नहीं छोड़ रहे है