इस हमले में कांग्रेस नेता क्लिक करें महेंद्र कर्मा और प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल समेत कई कांग्रेसी नेताओं की मौत हो गई है. सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक नंद कुमार पटेल और उनके बेटे का शव मिल गया है. उनके शरीर में कई गोलियाँ थीं.
इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है जबकि 30 लोग घायल हैं. इलाके में बारिश के कारण सुरक्षाकर्मियों को दिक्कत हो रही है. घायलों को जगदलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उन्हें दूसरे अस्पतालों में भेजा जा रहा है.
रविवार को प्रधानमंत्री क्लिक करें मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर गईं और उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात की.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार सुबह-सुबह ही वहां पहुंच चुके थे. प्रधानमंत्री ने कहा है कि सभी को मिलकर ये लड़ाई लड़नी होगी. ट्विटर पर उन्होंने ये भी कहा है कि 'इस बर्बर हमले में मारे गए लोग शहीद' हैं.