25/05/2013 मैनचेस्टर जा रहे पाक विमान को ब्रिटेन में उतारा गया
ब्रिटेन । पाकिस्तान के लाहौर से मैनचेस्टर जा रहे यात्री विमान को अचानक उतारा गया। यह विमान इसलिए उतारा गया क्योंकि इसमें सवार दो यात्रियों को काकपिट में घुसने और धमकी देने के आरोप थें। पीआईए के विमान को ब्रिटेन के दो जेट विमानों की सुरक्षा में स्टैंसटेड हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डे पर उतरते ही एसेक्स पुलिस ने विमान के भीतर जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और विमान को हवाई अड्डे से दूर ले जाकर उसकी तलाशी ली जा रही है। लगभग 300 यात्रियों को लेकर जा रहा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का यह विमान मैनचेस्टर हवाई अड्डे पर उतरने वाला था लेकिन विमान में ही बैठे दो यात्रियों के जबरन काकपिट में घुसने की कोशिश और धमकी देने के बाद इसे हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ ही मिनटों पहले स्टैंसटेड हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि दोनों आरोपियों की चालकदल के सदस्यों के साथ तीखी बहस भी हुई थी जिसके बाद विमान को मैनचेस्टर की बजाय स्टैंसटेड हवाई अड्डे की ओर मोड़ लिया गया। यह विमान दोपहर 1.30 बजे मैनचेस्टर उतरने वाला था। ब्रिटिश पुलिस का कहना है कि यह आतंकवादियों की कारस्तानी नहीं है। उनके अनुसार यह एक आपराधिक वारदात थी। पीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे पर उतरने से लगभग 20-25 मिनट पहले हवाई यातायात नियंत्रक को यह सूचना मिली कि विमान में खतरे की स्थिति है। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आरोपियों के पास कोई हथियार या बम था अथवा नहीं। विमान में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि पायलट ने उन्हें खतरे के बारे मेें सूचना दी जबकि कुछ अन्य यात्रियों ने बताया कि दो यात्री काकपिट में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
|