क्रिकेट पर किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष की जत्थेदारी नहीं है। कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के बाद वाहेगुरु के शुकराने की अरदास के लिए राज बब्बर शुक्रवार को श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। मीडिया से रूबरू राज बब्बर ने इशारों ही इशारों में अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब मेरी पहचान है। बुजुर्गो का यहां घर है। रब का यहां दर है। श्री हरिमंदिर साहिब में रोज मत्था टेक सकूं, इससे बड़ी सौभाग्य की बात क्या होगी। अमृतसर से चुनाव लड़ने के सवाल पर राज बब्बर ने कहा, वाहेगुरु, सरबत का भला।
पिछले चुनाव में हाईकमान ने मुझे फिरोजाबाद ख्उत्तर प्रदेश, से चुनाव मैदान में उतारा था जो मैंने सोचा भी नहीं था। मैं कांग्रेस पार्टी का एक वर्कर हूं। हाईकमान जहां से भी कहेगी, वहीं से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। वर्तमान सांसद नवजोत सिद्धू के बारे में उन्होंने कहा कि वह अच्छे क्रिकेटर रहे।
अच्छे इंसान के साथ-साथ वह अच्छे वक्ता भी हैं, लेकिन बतौर सांसद उन्होंने गुरु नगरी के लिए क्या किया, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। फर्राटेदार पंजाबी बोलते हुए राज बब्बर ने पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया।