मैं अपने पद से इस्तीफा नहीं दूंगा। मुझे इस्तीफा देने के लिए विवश नहीं किया जाना चाहिए। बीसीसीआई कड़ाई से अपने नियमों का पालन करेगी और कानून अपना काम करेगा। सूत्रों के अनुसार श्रीनिवासन का अपने दामाद गुरूनाथ से मिलने का कार्यक्रम है। उधर, आईपीएल विवाद के बीच कोलकाता में शनिवार रात को बीसीसीआई की बैठक हो हरी है।
आईपीएल में सट्टोबाजी पर चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक गुरूनाथ मयप्पन (35) को शुक्रवार रात गिरफ्तार करने से पहले मुंबई पुलिस ने घंटों पूछताछ की। पूछताछ में मयप्पन सवालों को टालता रहा व सहयोग नहीं किया। मयप्पन को शुक्रवार मदुरै से मुंबई आने पर क्राइम ब्रांच के मुख्यालय लाया गया।
शुक्रवार मध्यरात्रि को मुंबई पुलिस के जोइंट कमिश्नर हिमांशु रॉय ने मयप्पन की गिरफ्तारी किए जाने के बारे में बताया। रॉय ने मयप्पन से करीब ढ़ाई घंटे पूछताछ की। गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने मयप्पन से फिर घंटों पूछताछ की।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उसने कई सवालों के जवाब नहीं दिए। मयप्पन ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। उल्लेखनीय है कि सट्टेबाजी स्केंडल में नाम आने के बाद मुंबई पुलिस ने अयप्पन को पूछताछ के लिए बुलाया था।