22/05/2013 कश्मीर पर पाकिस्तान से वार्ता न होः स्वामी
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि भारत को कश्मीर मसले पर पाकिस्तान से कोई बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह देश का एक अभिन्न हिस्सा है। जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां आए स्वामी ने कहा कि कश्मीर मसले में सिर्फ एक ही एजेंडा अधूरा रह गया है और वह है पाकिस्तान के कब्जे में राज्य का जो हिस्सा है, उसे वापस पाना। स्वामी ने संवाददाताओं से कहा, मैं एक बात साफ कर दूं कि पाकिस्तान के साथ बातचीत से कश्मीर मसला सुलझ नहीं सकता। कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं करनी चाहिए।
जनता पार्टी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कश्मीर के लोग जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं उनके समाधान के लिए एक नया रुख अपनाने की जरूरत है। कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा घाटी से कश्मीरी पंडितों को खदेड़ दिए जाने से इस प्रावधान का उल्लंघन हुआ है। एक सवाल के जवाब में स्वामी ने कहा कि अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा की अगुवाई वाला राजग सत्ता में आएगा क्योंकि सत्ताधारी संप्रग पूरी तरह नाकाम रहा है। स्वामी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई प्रमुख मुद्दे होंगे।
|