18/05/2013 तस्करी मामले में भारतीय को अमेरिका में जेल
वाशिंगटन। मानव तस्करी मामले कों लेकर एक भारतीय को अमेरिका में सजा हो गई है। भारत से आप्रवासियों को तस्करी कर अमेरिका लाने वाले अरोपि को तीन साल कैद की सजा सुनायी गयी है। कार्यवाहक सहायक अमेरिकी अटार्नी जनरल मैथली रमन ने कहा कि टेक्सास के दक्षिणी जिले में अमेरिकी जिला न्यायाधीश ईविंग वरलेन के आदेश के तहत कैद की सजा के अलावा जेल से छूटने के बाद दोनों दोषियों पर दो साल निगरानी रखी जाएगी।
अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि कौशिक जयंतीभाई ठक्कर और ब्राजीली नागरिक फाबियानो अगस्तो अमोरिम को अवैध आप्रवासियों को तस्करी कर अमेरिका लाने में उनकी भूमिका के लिए कल 36 महीने कैद की सजा सुनायी गयी। दो दिसंबर, 2012 और चार जनवरी, 2013 को क्रमशरू ठक्कर और अमोरिम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। अदालती दस्तावेजों के अनुसार दोनों दोषियों ने दूसरे सह साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर भारत से लोगों को तस्करी कर अमेरिका लाने का काम किया। तस्करी के काम के लिए ठक्कर, अमोरिम और उनके सहयोगियों ने दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, कैरीबिया और टेक्सास सहित अमेरिका में सह साजिशकर्ताओं के एक नेटवर्क का इस्तेमाल किया।
|