सिद्धू का कहना है कि जब इतनें घोटालों और घपलों के बाद भी जब संसद पवित्र है आईपीएल को इंडियन पाप लीग कैसे कहा जा सकता है। सिद्धू ने संसद की तुलना आईपीएल से कर दी है। इस बयान के चलतें विवाद काफी बड़ गया है।
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला को आड़े हाथों लिया है। मोदी ने कहा है कि शुक्ला रबर स्टैम्प हैं। वह कोई फैसले नहीं लेते। शुक्ला की बजाय बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ही फैसले लेते हैं। आईसीसी पर भी श्रीनिवासन का नियंत्रण है।
गौरतलब है कि सिद्धू आईपीएल से जुड़े हुए हैं। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने स्पॉट फिक्सिंग मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जड़ में जो लोग हैं उनका पता लगाया जाना चाहिए।