जिस गाड़ी में संजय दत्त को कोर्ट से जेल ले जाया गया था उसके गार्ड ने बताया कि रास्ते में मुन्ना भाई जोर जोर से रो रहे थे। जब संजय दत्त को आर्थर रोड जेल ले जाया गया तो सबसे पहले उनकी पहचान हुई। जेल प्रशासन ने उनकी फोटो खींची। संजय दत्त अपने साथ एक बैग लेकर आए थे। बैग में तीन किताबें, टुथ ब्रश, पेस्ट, एक ट्राउजर, एक टी शर्ट और रोज की दवाईयां थी।
उन्होंने घर का बना खाना खाया। इसके बाद उन्होंने पानी की बोतल मांगी। पानी पीने के बाद वह सोने के लिए चले गए। जेल सूत्रों के मुताबिक संजय दत्त रात भर करवट लेते रहे। वह कई बार उठे और टहलते रहे। बैग चैक करने के बाद संजय दत्त को बैरक नंबर 12 में ले जाया गया। बैरक में पहुंचते ही संजय दत्त ने कहा कि वे बहुत थक गए हैं और आराम करना चाहते हैं।
पिछले एक महीने से सलमान खान संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के संपर्क में हैं। सलमान खान जब अमरीका में थे तब उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में जानकारी मिली। सलमान ने तुरंत त्रिशाला को फोन किया और कहा कि जब भी तुम्हें जरूरत होगी मैं तुम्हारी मदद के लिए तैयार रहूंगा।
गौरतलब है कि त्रिशाला पिछले काफी वक्त से अपने पिता से दूर है। जब सलमान अमरीका से मुंबई लौटे तो वह संजय दत्त के घर गए। गुरूवार को जब सरेंडर करने के लिए संजय दत्त घर से निकलने वाले थे तब भी सलमान वहां मौजूद थे।