17/05/2013 ग्राहम स्टेंस मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ओड़िशा में 1999 में एक भीड़ द्वारा आस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके दो नाबालिग बच्चों को जिंदा जलाकर मार डालने के मामले में आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आनंदपुर थाने के प्रभारी अभय शंकर कार ने बताया कि तड़के सीबीआई टीम ने क्योंझर जिले के आनंदपुर इलाके से घनश्याम महंत और रामजन महंत को पकड़ा। कार ने बताया कि घनश्याम गयालूमुंडा गांव से गिरफ्तार किया गया जबकि रामजन भालूधेरा से पकड़ा गया। दोनों को भुवनेश्वर ले जाया गया।
कोलकाता में सीबीआई की विशेष शाखा में पुलिस उपाधीक्षक बीके प्रधान ने भुवनेश्वर में कहा, दोनों आरोपी भुवनेश्वर सीबीआई कार्यालय लाए गए और उनसे जांचकर्ताओं ने पूछताछ की। प्रधान ने कहा कि दोनों शीघ्र ही विशेष सीबीआई अदालत में पेश किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी, 1999 को मनोहरपुर गांव में स्टेंस अपने दो बच्चे साथ अपनी गाड़ी में सो रहे थे, उसी दौरान भीड़ ने उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला। बजरंग दल के सदस्य दारा सिंह को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है।
|