17/05/2013 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने से देश की आर्थिक प्रगति में तेजी आएगी।
कुमार ने यहां अपनी दो दिवसीय सेवा यात्रा के दौरान एक जनसभा में कहा, ''मेरा पूरा भरोसा है कि अगर केंद्र देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना चाहता है तो उसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर विकास के मामले में बिहार पिछड़ता है तो देश की प्रगति का लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ''बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को राज्य के लोगों के अधिकार के रूप में देखा जाना चाहिए। गौरतलब है कि केंद्र ने छह सदस्यीय एक समिति गठित की है जो पिछड़े राज्यों और विशेष राज्य के दर्जे के संबंध में नए मापदंड तय करेगी। समिति दो महीनों में अपनी रिपोर्ट देगी। मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन इस समिति के प्रमुख हैं।
|