पत्र मिलने के बाद ऑर्थर रोड जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संजय दत्त गुरूवार को टाडा कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें आर्थर जेल रोड में ही रखा जाएगा। इस कारण धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लिया जा रहा है। संजय दत्त ने मंगलवार को विशेष टाडा अदालत में एक अर्जी दी थी।
इसमें उन्होंने स्पेशल कोर्ट की बजाय पुणे की यरवदा जेल में सरेंडर करने की अनुमति दिए जाने की मांग की थी। संजय दत्त ने कहा था कि कट्टरपंथी समूहों से उनकी जान को खतरा है इसलिए जेल में सरेंडर करने की अनुमति दी जाए। इस पर न्यायाधीश जीए सनप ने सीबीआई से जवाब मांगा था।
बुधवार को सुनवाई के दौरान संजय दत्त ने अपनी अर्जी वापस ले ली। उनके वकील सुभाष जाधव ने कोर्ट में कहा कि उनके पास काफी काम है इसलिए वह अर्जी वापस लेना चाहते हैं। कोर्ट ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी।