एक्सपेरिया जेडआर फोन की खासियत है इसका पानी के अंदर फोटोग्राफी और फुल एचडी वीडियो रिकार्डिंग की क्षमता. जापान की यह इलेक्ट्रॉनिक जाइंट टीवी के मार्केट के बाद मोबाइल मार्केट पर अपना कब्ज़ा जमाने के लिए एग्रेसिव लॉन्चिंग और नए-नए फीचर्स से लैस स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है. कंपनी ने सेंसेशनल बॉलीवुड स्टार कैटरिना कैफ को अपना ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है.
पूरी तरह से वाटरप्रूफ यह स्मार्टफोन आधे घंटे तक पानी के अंदर रह सकता है, साथ ही पानी के अंदर इसके फंक्शन भी चालू रहेंगे. और भी लाजवाब फीचर्स से लैस है यह सोनी का नया स्मार्टफोन एक्सपेरिया जेडआर (Xperia ZR).कैमरा:
इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 13 मेगा-पिक्सेल का है. यह फोन बिलकुल ही वाटरप्रूफ है साथ ही IP55 और IP58 से सुसज्जित है. इसका मतलब हुआ कि यह फोन 5 फीट की गहराई और 30 मिनट तक पानी के भीतर रह सकता है. इसका डेडिकेटेड कैमरा बटन भी पानी के भीतर बिना किसी परेशानी के काम करता है.
कैमरे से आप पानी के भीतर पिक्चर लेने के साथ-साथ फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं. फोन का फ्रंट कैमरा VGA क्वालिटी का है. वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ यह फोन डस्ट-रेसिस्टेंट भी है.