ads
 

13/05/2013   (Parveen Arora) देश की प्रगति में सिंधी समाज अग्रणी भूमिका निभा रहा है: किरण वालिया
किरण वालिया सहित अनेक हस्तियां सम्मानित नई दिल्ली। स्वतंत्रता आन्दोलन में सिंधी समाज का बहुत बडा योगदान रहा है। वर्तमान में भी देश की प्रगति में सिंधी समाज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उक्त विचार शिक्षा मंत्री डा. किरण वालिया ने भगवान झूलेलाल जयंति व सिंधी नववर्ष पर आयोजित चेटी मेले में व्यक्त किये।

 समारोह का आयोजन सिंधी जागृति सभा दिल्ली के तत्वाधान में पंजाबी बाग स्टेडियम में हुआ था। इस अवसर पर एल.डी.शाहदादपुरी,मनोहर बलवानी ने किरण वालिया सहित अनेक हस्तियों को सिन्धी पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर गोपीचंद रघुवानी,देव आनंद,डी.के.आर्य पार्षद रजनी ममतानी,नैना प्रेमवानी,चांदीराम चावला,नितिन दैलानी भी मौजूद थे।
 सिंधी जागृति सभा के मुख्य संरक्षक एल डी शाहदादपुरी ने उपस्थित सिंधी समाज के लोगों को सिधीं नववर्ष  की वधाई दी । 
चेटी मेले में यू जी रोहिरा को सिंधु रत्न,शिव कुमार,सुरेश खत्री,चांदीराम चावला,नितिन दैलानी, राजकुमार वाधवा,अर्जुन गाबा व मंगू एफ अहुजा को सिंधी अवार्ड के सम्मान से नवाजा गया।
धार्मिक कार्यक्रम साय 5 बजे यूजी रोहिरा के दीप प्रज्जवलित से शुरू होकर रात 11 बजे तक चला। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताए, सिधीं बाजार ,सिधीं झांकियां,सिधीं प्रदर्शनी, बहराणा साहिब,छेज,होजामालो व शहनाई वादन आकर्षण का केन्द्र रही। इस मेले में  सिंधी पंरपंरा के अनुसार चार और पांच पीढियों वाले परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। । संस्था के अध्यक्ष मनोहर बलवानी  ने कहा  कि पंजाबी बाग स्टेडियम में चेटी मेले आयोजन विगत 11 सालों से हो रहा है।   मेला मे  सास्कृतिक संध्या में लोकगीत संगीत व नृत्य के माध्यम से सिंधी धारा म्युजिक ग्रुप( अजमेर) बिजली भगत (भोपाल)  मलिक म्युजिक इंटरटेंटमेंट ग्रुप,के अलावा अमित जयसिंघानी ( 786 डांस अकादमी दिल्ली ) के सिंधी कलाकार कलाकार प्रस्तुति दी। इस साल मेले में करीबन पचास हजार श्रद्वालुओं ने भाग लिया था अंत में रोटचटनी प्रसाद का वितरण हुआ।



Back

आईडीएचसी सोसाइटी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जैविक सेव उत्सव 2024 के साथ सनातन धर्म का पुनर्जागरण
 

इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में जैविक सेव उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन धर्म का पुर्नजागरण कार्यक्रम भी रखा गया। इस कार्यक्रम में पीएससी चेयरमैन रेलवे रहे श्री रमेश रत्न सहित कई अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की । रमेश रत्न ने कहा कि मजबूत राष्ट्र और विकस


दिल्ली के डॉ बसंत गोयल दुबई में अंतरराष्ट्रीय हेल्थ केयर लीडरशिप अवार्ड से हुये सम्मानित
 

दिल्ली के डॉ बसंत गोयल दुबई में अंतरराष्ट्रीय हेल्थ केयर लीडरशिप अवार्ड से हुये सम्मानित.. आईफा अवार्ड बॉलीवुड का सबसे बड़ा और प्रचलित अवार्डो मे से एक है जिसे हर साल सिने इंडस्च्ट्रीज मे अच्छा काम करने वाले अभिनेता,अभिनेत्री और तमाम जुड़े लोगो को चाहे वह सिंगर, स्क्रीप्ट राइटर, डायरेक्टर हो ऐसे कलाकार


आयुष मंत्रालय ने 100 दिन में 10,000 वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर के लक्ष्य मुकाबले 14000 से अधिक आयोजित किए: आयुष मंत्री श्री प्रतापराव जाधव
 

आयुष मंत्रालय ने 100 दिन में 10,000 वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर के लक्ष्य मुकाबले 14000 से अधिक आयोजित किए: आयुष मंत्री श्री प्रतापराव जाधव केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने आज मीडिया ब्रीफिंग में आयुष मंत्रालय की पहले 100 दिनों की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। श्री जाधव ने क


दिल्ली सरकार का एक और जुमला. 40 लाख मजदूरों से भद्दा मजाक
 

10 वर्षों से सत्ता पर काबिज दिल्ली सरकार ने क्या कभी न्यूनतम वेतनमान में बढ़ोत्तरी के नाम पर मंहगाई भत्ता कागजों पर घोषित करने बाद यह तक नहीं सोचा कि अभी तक 10 वर्ष पूर्व का ही घोषित न्युनतम वेतन क्यों दिया जा रहा है आप किसी भी दुकान, स्टोर, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पम्प, में लगे सिक्योरिटी गार्ड , फैक्ट्री में कार्


वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: डॉ. मोहन राव भागवत
 

नई दिल्ली-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं। वे सारी दुनिया को जोडने का काम करते हैं। अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में श्रीपाद दामोदर सातवलेकर कृत वेदों के हिंदी भाष्य के तृतीय संस्करण का लोकार्पण करते हुए उन्हों


पुरातत्व विभाग में हो रहा श्रम कानूनों का उल्लघंन - बी एम एस
 

भारतीय मजदूर संघ की यूनियन ने केंद्रीय श्रम आयुक्त भारत सरकार से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में वर्षो से कार्य कर रहे सभी अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने, चिकत्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा सामाजिक सुरक्षा के नाते पेंशन देने की मांग रखी, साथ यूनियन ने बताया कि पुरातत्व विभाग में वर्षो काम करने के ब


2 सितंबर से भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभियान आरंभ
 

2 सितंबर से भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभिमान शुरु हो रहा है... बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने अपने एक्स पर लिखते हुये कहा हे कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेतागण भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मुझे इस ब


डीटीसी के हजारो कर्मचारियों का डीटीसी मुख्यालय पर प्रर्दशन
 

डीटीसी के हजारो कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में डीटीसी मुख्यालय पर प्रात 11 बजे धरना प्रर्दशन किया कर्मकारियों की विशेष रूप से मांग थी कि डीटीसी के बेड़े में नई बसें खरीदी जाये ..अनुबन्धित चालको संवाहको को स्थाई किया जाये तथा इन्हें स्थाई चालको संवाहको का मूल वेतन के बराबर वेतन दिया जाये


स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर आइडीएचसी सोसायटी ने किया वृक्षारोपण
 

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर आइडीएचसी सोसायटी ने किया वृक्षारोपण पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में डीडीए पार्क में आईडीएचसी सोसायटी ने एक दर्जन पौधे लगाकर पार्क को और सुन्दर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यूं तो ये संस्था पिछले कई सालों से यहां पेड़ पौधे लगाती आ रहीं हैं लेकिन पिछले तीन साल


कौन है वो बाबा जो 7 पीढियों का भी बता देते हैं
 

नई दिल्ली पिछले कुछ सालों से धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वरधाम ने जिस प्रकार पर्ची खोलकर लोगो के दिलों में जगह बनाई है ठीक उसी प्रकार अब एक और महात्मा जी सामने आए हैं उनका दावा है की वो सिर्फ आपकी पर्ची खोलकर आपके बारे में बताते हैं बल्कि आपकी 7 पीढ़ियों के बारे में बता सकते हैं । रविवार को झिलमिल के एक बैं