09/05/2013 कैलाश अस्पताल के बाहर हंगामा, कर्जदारों ने परिवार को किया था परेशान
नोएडा। सलारपुर में जहर पी कर युवक के जान देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सुसाइड नोट में लिखे नामों पर कार्रवाई न होने से पीडि़त हताश हैं। हालांकि सेक्टर-39 कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र चौहान का कहना है कि सुसाइड नोट के तथ्यों की जांच की जा रही है। यदि उसमें सत्यता पाई गई तो आरोपियों को किसी सूरत में बख्शा नही जाएगा।
वहीं, कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात केबल संचालक के परिवार ने कैलाश अस्पताल के बाहर हंगामा किया। सुसाइड नोट में कर्ज देने वालों के नाम भी लिखे हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। मगर, पीडि़त परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने में लगी है। सलारपुर गांव में केबल का काम करने वाले सुभाष भाटी(34) पुत्र केशराम भाटी ने बुधवार शाम जहरीला पदार्थ पी लिया। तबियत बिगडऩे पर उसे उपचार के लिए कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने कुछ लोगों से कर्ज पर पैसे लेने व न चुकाने पर उनके द्वारा आए दिन परिवार को बेइज्जत करने की बात कही गई जिसके डर से सुभाष ने जहर पिया। वहीं भंगेल में मणिपुरम् गोल्ड लोन बैंक से जेवरात रख कर लोन लेने की बात कहते हुए उसकी पर्ची जेब में रखे होने का जिक्र भी किया है।
|