08/01/2012 लखनऊ में हाथी की मूर्तियों को ढकने का काम आज से
लखनऊ। चुनाव आयोग के आदेश के बाद लखनऊ में सूबे की मुख्यमंत्री मायावती और पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों को ढकने का काम आज शाम में किया जाएगा। चुनाव आयोग का मानना है कि मायावती और हाथी की मूर्तियां मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है।
आयोग का मानना है कि मायावती और हाथी की मूर्तियां चुनाव प्रक्रिया और मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है। इससे बीएसपी को विधानसभा चुनाव में फायदा हो सकता है। इसके बाद मूर्तियों को ढकने के आदेश आयोग ने दिए हैं। गौरतलब है कि इस मामले में ज्यादातर राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। मालूम हो कि लखनऊ और नोएडा में बड़े पैमाने पर मूर्तियों बनवाई गई हैं। मायावती देश की एकमात्र नेता हैं जिन्होंने अपनी मूर्तियां बनवाई हैं। पिछले पांच साल के दौरान गौतम बुद्ध नगर और भीमराव अंबेडकर पार्क में मूर्तियां बनवाई गईं हैं।
|