08/01/2012 भारत से डरा पाकिस्तान, सीमा पर भेजेगा फौज?
नई दिल्ली.पाकिस्तान ने अपनी सैन्य तैनाती नीति में बदलाव किया है। नई नीति के तहत अब भारत में किसी भी आतंकी हमले की स्थिति में सीमा पर तत्काल सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा दिया जाएगा।
पाकिस्तान ने करीब साल भर तक गहन विचार-विमर्श के बाद नई नीति अपनाने का फैसला किया है। भारत में आतंकी हमले होने की स्थिति में उसने अपने सुरक्षित बल (रिजर्व्ड फोर्स बटालियन) के एक-चौथाई जवानों को भारत से लगती सीमा पर तैनात करने का फैसला किया है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने साल 2009-10 को 'प्रशिक्षण वर्ष' घोषित किया था। इस दौरान युद्ध नीति से संबंधित गहन विचार-विमर्श किया गया। कई नए विकल्पों पर कई स्तरों पर चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि इसी में भारतीय सीमा पर तैनाती की नई नीति को भी मंजूरी दी गई। पाकिस्तान की राय में 26/11 (मुंबई में हुए आतंकी हमले) के बाद अगर भारत में कोई बड़ा आतंकी हमला हुआ होता तो वह निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई से इसका जवाब देता। इसी बात को ध्यान में रख कर पाकिस्तान ने एहतियातन अपनी तैनाती नीति बदलते हुए आतंकी हमले की स्थिति में सीमा पर फौज बढ़ाने का फैसला लिया है। पाकिस्तानी सेना ने उन ठिकानों की भी पहचान कर ली है, जहां ऐसी स्थिति आने पर अतिरिक्त फौज तैनात की जाएगी। इन ठिकानों पर अभी या तो पाकिस्तानी फौज की निगरानी नहीं है या फिर पाकिस्तान रेंजर्स के जवान तैनात रहते हैं। सूत्र बताते हैं कि भारतीय फौज अभी भी उस नीति पर कायम है जिसके तहत पाकिस्तान पर तत्काल सैन्य कार्रवाई करने के लिहाज से सेना को पूरी तरह तैयार रखा जाता है। इसके जवाब में ही पाकिस्तान ने नई नीति अपनाई है। पर भारत में अधिकारियों का मानना है कि उनकी जानकारी में इस तरह की कोई बात नहीं है और यह कोरी कल्पना है।
|