28/08/2010 विमान में आग से मची अफरातफरी
मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात 8 बजे अचानक तब अफरातफरी मच गई, जब मुंबई से चेन्नई की उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज के फ्लाईट नंबर 9 डब्ल्यू 2302 को अचानक ही आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात 8 बजे अचानक तब अफरातफरी मच गई, जब मुंबई से चेन्नई की उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज के फ्लाईट नंबर 9 डब्ल्यू 2302 को अचानक ही आपात स्थिति में उतारना पड़ा। दरअसल, विमान के इंजन के बाएं हिस्से से निकली आग ने जहाज में बैठे करीब 150 लोगों की जान को एक बार तो मुश्किल में डाल दिया था। हवाई जहाज के यात्रियों ने ही इंजन से आग निकलने की खबर क्रू मेंबर्स को दी और समय रहते एक बड़े हादसे को टाला जा सका। आग निकलने की जानकारी देते ही इमरजेंसी लैंडिंग का ऐलान कर दिया गया, लेकिन इस अफरातफरी से यात्री इतने डर गए थे कि कई यात्री विमान के रुकते ही दरवाजे से रनवे पर छलांग लगा बैठे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सभी यात्रियों की जान तो बच गई, लेकिन करीब 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि एयरपोर्ट ऑथोरिटी के डाक्टरों से जब बात की गई, तो वे सवालों से बचते नजर आए। बहरहाल, मुंबई से चेन्नई जानेवाली इस जेट एयरवेज की फ्लाइट के इंजन से चिनगारी कैसे निकली और खराबी कैसे आई इस बात को लेकर जेट एयरवेज प्रबंधन कोई जवाब फिलहाल नहीं दे रहा, लेकिन विमान के पायलट समेत मेंटिनेंस टेक्निशियंस को फिलहाल काम पर से हटा दिया गया है।
|