28/08/2010 प्लेन में 'आग' से अफरातफरी, 30 घायल
मुंबई।। 153 यात्रियों को लेकर चेन्नै जा रही जेट एयरवेज की एक फ्लाइट में पायलट के फायर अलार्म बजाए जाने
के बाद यात्रियों को आपात सेवा का इस्तेमाल कर बाहर निकाला गया। इसमें 30 यात्री घायल हो गए। विमान के इंजन में आग लगने के बाद पायलट ने अलार्म बजाया था। 15 यात्रियों को एम्बुलेंस में नानावती अस्पताल ले जाया गया।
मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि पैराशूट का इस्तेमाल कर निकलने के वक्त हड़बड़ी के कारण 13 यात्री घायल हो गए, जबकि दो यात्रियों की हड्डियां टूट गईं।। प्लेन में कुल 150 यात्री थे।
प्रवक्ता ने बताया कि जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9 डब्ल्यू 2302 (मुंबई-चेन्नै) के एक इंजन में आग लग गई। मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट इमर्जेंसी सर्विस ने इसका तुरंत जवाब दिया। हालांकि आग दिख नहीं रही थी। आपात निकास के लिए कैप्टन ने पैराशूट का उपयोग किया और सभी यात्रियों को निकाल लिया गया।
|