29/03/2013 धमाकों के बाद भी डी कंपनी से थे संजय दत्त के रिश्ते
नई दिल्ली।। सन् 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में आर्म्स ऐक्ट के तहत दोषी ठहराए गए संजय दत्त के लिए माफी की मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम को चलाने वालों में प्रेस काउंसिल के चेयरमैन मार्कंडेय काटजू से लेकर कांग्रेस के ताकतवर महासचिव दिग्विजय सिंह तक शामिल है। इन लोगों को तर्क है कि जब संजय दत्त ने डी कंपनी के हथियार रखे थे तब वह नादान थे और उन्होंने 93 के बाद दोबारा कोई गलती नहीं की। वैसे, यह बहस का मुद्दा हो सकता है कि 33-34 साल का आदमी कैसे नादान और मासूम हो सकता है।
यह तर्क भी दिए जा रहे हैं कि वह पेशेवर अपराधी नहीं हैं, लिहाजा उनकी सजा माफ कर दी जानी चाहिए। हालांकि, प्रमाण और तथ्य संजय के नादान होने और सुधर जाने के दावों पर सवाल खड़े करते हैं। बम धमाकों की घटना के सात साल बाद भी संजय दत्त न सिर्फ अंडरवर्ल्ड के संपर्क में थे बल्कि उनके डी कंपनी से घर जैसे रिश्ते भी थे। 14 नवंबर 2000 को मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के साथ संजय दत्त समेत चार फिल्मी हस्तियों की बातचीत रिकॉर्ड की थी। हरीश सौगंध, महेश मांजरेकर और संजय गुप्ता उस समय संजय दत्त के साथ शिरडी जा रहे थे। इसमें संजय दत्त दाऊद के सबसे करीबी माने जाने वाले छोटा शकील से कह रहे हैं कि वह उनके लिए दुबई से चिप भेज दें। इसके अलावा बॉलिवुड ऐक्टर शकील से यह भी कहते हैं कि उन्होंने उसके लिए एक टी-शर्ट खरीदी है। संजय दत्त छोटा शकील से किसी चीज को लेकर दाऊद इब्राहिम से चर्चा करने की बात करते हैं। ऐसा कहने पर शकील ने उन्हें फोन पर इसके बारे में बात करने से बचने के लिए कहा था। संजय दत्त बातचीत के दौरान अपने साथी कलाकार गोविंदा की शिकायत भी करते पाए गए थे। छोटा शकील से वह कहते हैं कि वह गोविंदा के साथ 'जोड़ी नंबर-1' में काम कर रहे हैं, लेकिन वह सुबह 9 बजे के शेड्यूल पर दोपहर दो बजे पहुंचता है। इसके जवाब में छोटा शकील कहता है कि अपनी वाली में वह टाइम पर आएगा। शायद दोनों किसी नई फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसके अलावा संजय दत्त करिश्मा को मिल रही धमकी की शिकायत भी छोटा शकील से करते हैं। संजय कहते हैं कि वह चिकना करिश्मा को फोन करके धमकाता है, आप कुछ करो न भाई। इस पर शकील कहता है कि यह सब ज्यादा दिन नहीं चलेगा, दुआ करो हमलोग लगे हुए हैं। इसके बाद उस समय 'चोरी-चोरी चुपक-चुपके' फिल्म में काम कर रहीं प्रीति जिंटा को पैसे की उगाही के लिए मिल रहीं धमकियों पर दोनों में बात होने लगती है। शकील कहता है कि वह चु... मेरे नाम से फोन कर रहा है और हूल दे रहा है। शकील कहता है, 'प्रीति मेरे फिल्म में काम कर रही है, उससे पैसे क्यों मांगूंगा। फिर मैं औरतों से पैसे मांगता भी नहीं। उसको पैसे इसलिए नहीं दिया कि खुद मैं ही वापस ले लूं।' इस पर संजय दत्त कहते हैं, 'कसम खुदा की भाई। प्रीति मेरे पास आई थी, मैंने भी उससे यही कहा था कि भाई ऐसा नहीं कर सकते।' इसके बाद वह शकील को बताते हैं कि चोपड़ा और भंसाली को भी उनके नाम से फोन आया है, जिसके जवाब में शकील कहता है कि उनको कह देना कि मैंने नहीं किया है, कोई मेरे नाम से कर रहा है। शकील, संजय दत्त से कहता है कि मुझे वे नंबर देना जिनसे उगाही के लिए फोन आ रहे हैं।
|