27/08/2010 भगवा आतंक' पर बवाल
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम की भगवा आतंकवाद पर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना सांसदों ने राज्यसभा में जमकर बवाल काटा।
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम की भगवा आतंकवाद पर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना सांसदों ने राज्यसभा में जमकर बवाल काटा। सदन की कार्यवाही दोपहर तक दो बार स्थगित करनी पड़ी। इस मुद्दे पर 11.22 बजे तक और बाद में दोपहर तक के लिए राज्यसभा को स्थगित करना पड़ा। सदन की कार्यवाही के शुरू होते ही शिवसेना के मनोहर जोशी ने केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा भगवा आतंकवाद शब्द के प्रयोग पर आपत्ति जताई और सरकार से इस पर स्पष्टीकरण देने की मांग की। बीजेपी सदस्यों ने भी उनका साथ दिया। पहले स्थगन के बाद कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि वह इस शब्द के प्रयोग पर सदन के ब़डे हिस्से की शिकायत को सामने रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिदम्बरम को अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और ऐसे वक्तव्यों से बचना चाहिए। उधर चिदंबरम के बयान को लेकर बढ़ते हंगामे को लेकर कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि आतंकवाद का कोई रंग नही होता। अब इस बयान के बाद मामले पर चिदंबरम अकेले पड़ते जा रहे हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कश्मीर विवाद को बातचीत से निपटाने की नसीहत दी है, साथ ही उन्होने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह शांति के लिए सबसे अपने जमीं पर आतंकवाद को पनपने न दें।
|