27/08/2010 रफ्तार ने ली दो की जान
नोएडा। एक्सप्रेस-वे सेक्टर-138 के पास आज तड़के दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रही इनोवा तेज गति के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तेज रफ्तार के चलते दो घरों के चिराग बुझ गए। जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
नोएडा। एक्सप्रेस-वे सेक्टर-138 के पास आज तड़के दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रही इनोवा तेज गति के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तेज रफ्तार के चलते दो घरों के चिराग बुझ गए। जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दिल्ली ग्रीन पार्क निवासी सौम्य जैन (23), प्रेरित गोयल (23), जयस्वाना (24), स्वाति गुप्ता (23) और संजीत खंडेलवाल आज तड़के ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। जब उनकी इनोवा संख्या-डीएल-1 टी-एबी-6932 सेक्टर-138 के पास पहुंची तो उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर खंभे तोड़ती हुई। सड़क के दूसरे किनारे पर पलट गई। इनोवा के परखचे उड़ गए। इस हादसे में स्वाति गुप्ता और जयस्वाना की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य साथियों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक इनमें से दो छात्र जीएल बजाज कालेज में पढ़ते थे। इसी वर्ष उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी। यह सभी गे्रटर नोएडा में अपने मित्रों से मिलने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि हादसे के वक्त इनोवा की गति करीब 150 थी और सभी छात्र मौज-मस्ती में मशगूल थे। दुर्घटना की जानकारी सभी छात्रों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शवों के पंचनामे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि चालक ने शराब पी रखी थी। मामले की जांच के बाद ही और तथ्य सामने आ सकेंगे।
|