25/08/2010 कई धमाकों के पीछे भगवा आतंकवादः चिदंबरम
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि भगवा आतंकवाद के रूप में एक नई चीज सामने आई ह
ै। उन्होंने कहा कि देश में कई धमाकों के पीछे भगवा आतंकवाद का हाथ रहा है।
बुधवार को यहां पुलिस प्रमुखों की बैठक को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ सीमा पार से घुसपैठ की भी चर्चा की। कश्मीर के मसले पर उन्होंने कहा, 'जम्मू कश्मीर पथराव, आंसू गैस, फायरिंग और फिर पथराव के एक दुष्चक्र में फंस गया है। केंद्र इस बात को लेकर चिंतित है कि यह दुष्चक्र टूट नहीं रहा।' उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिनों में घाटी में प्रदर्शनकारियों तक पहुंचने की कोई राह निकलेगी और बातचीत की प्रक्रिया शुरू होगी।
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से दिए गए बातचीत के प्रस्ताव पर अब तक नक्सलियों की ओर से कोई सीधा और भरोसेमंद रिस्पॉन्स नहीं मिला है। उन्होंने उल्फा उग्रवादियों के बारे में जरूर उम्मीद जताई कि वे सरकार से बातचीत के लिए आगे आएंगे।
|