25/08/2010 चीन सीमा पर मिसाइल तैनाती की तैयारी?
नई दिल्ली।। भारत अपनी सैन्य तैयारियों को बढ़ाने के मद्देनजर पूर्वोत्तर में चीन की सीमा के पास परमाणु क
्षमता से लैस बलिस्टिक मिसाइल तैनात करने पर विचार कर रहा है। पेंटागन की एक रिपोर्ट के बाद यह विचार किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने भारत की सीमा के पास लंबी दूरी तक मार करने वाली उन्नत सीएसएस-पांच मिसाइल तैनात की हैं। रिपोर्ट के अनुसार चीन ने आकस्मिक योजनाएं भी तैयार की हैं जिसके तहत कम समय में वायुसेना को क्षेत्र के समीप लाया जा सकता है।
रक्षा मंत्रालय सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सरकार दो हजार किमी. तक मार करने वाले अग्नि-दो और 350 किमी. तक मार करने वाली पृथ्वी-तीन को चीन की सीमा के पास तैनात करने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि मिसाइलों की तैनाती के लिए सेना ने पश्चिम उत्तर बंगाल और पड़ोसी राज्यों में अतिरिक्त भूमि की खरीद की है। चीन की ओर से संभावित खतरे के मद्देनजर हाल के दिनों में देश पूर्वोत्तर में बुनियादी सैन्य ढांचे के उन्नयन पर जोर दे रहा है। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में सुखोई-30 एमकेआई युद्धक विमानों को तेजपुर और छाबुआ में तैनात किया जाना शामिल है। सरकार ने सीमा के पास सड़कें नहीं बनाने के पुराने सैन्य सिद्धांत में भी संशोधन किया है और अब चीन की सीमा पर 70 सामरिक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
|