23/08/2010 रक्षा बंधन पर अतिरिक्त फेरे लगाएंगी मेट्रो ट्रेनें
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर 24 अगस्त को यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने रेलगाड़ियों के फेरे में वृद्धि करने का फैसला किया है। इस दिन रेलगाड़ियां 187 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी।
डीएमआरसी ने एक विज्ञप्ति में रविवार को बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे। मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 8.30 बजे के बीच मेट्रो रेलगाड़ियां अतिरिक्त फेरे लगाएंगी।
इसके अलावा यात्रियों की मदद और उनके मार्गदर्शन के मद्देनजर डीएमआरसी अपने अतिरिक्त कर्मचारियों को भी तैनात करेगा। दिलशाद गार्डन, शहदरा, वेलकम, पीतमपुरा, रोहिणी ईस्ट, रोहिणी वेस्ट, रिठला, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, जीटीबी नगर, यमुना बैंक, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, नवादा, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, नोएडा सिटी सेंटर, बोटनिकल गार्डेन, नोएडा सेक्टर-18, पीरागढ़ी, नागलोई, और मुंडका मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
भीड़ बढ़ने की वजह से टोकन जारी करने की व्यवस्था को सुचारू रखने के मकसद से 49 अन्य मेट्रो स्टशनों पर भी अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
गौरतलब है कि हर साल रक्षा बंधन के दिन कम से कम एक लाख अतिरिक्त लोग मेट्रो से यात्रा करते हैं। वर्ष 2009 में रक्षा बंधन के अवसर पर 10.08 लाख लोगों ने मेट्रो से यात्रा की थी, जो अब तक सबसे अधिक है।
|