बाजार में अब कार्टून पात्र जोजो की डिमांड बढ़ गई है। इसके साथ ही बहनें अपने भाई को लुभाने के लिए हेरी पार्टर, लेडिज स्पाइडर मैन, बाल हनुमान व गणेश सहित विभिन्न कार्टून के शक्ल वाली राखियां खरीद रही हैं। बड़ों के लिए बाजार में मेटल, स्टोन व रुद्राक्ष सहित भाभियों के लिए लुंबा राखी खूब बिक रही हैं।
थोक मार्केट सदर में राखियों की खरीददारी के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है। सदर मार्केट में ज्यादातर राखियां कोलकाता व गुजरात से मंगाई जाती हैं। राखी से पहले बिक्री की संभावना के तहत व्यापारियों ने भी तैयारी पूरी कर रखी हैं। उन्होंने ज्यादातर राखियां शेरा, कार्टून पात्र व बच्चों की पसंद बन चुके बाल गणेश व हनुमान की मंगाई हैं। बाजार में म्यूजिकल व लाइटिंग वाली राखियां भी बहनों को लुभा रही हैं।
सदर बाजार स्थित गौरव राखी भंडार के मालिक रमन खुराना ने बताया कि पहले सामान्य राखियों की भारी मांग रहती थी। समय बदलने के साथ ही बच्चे टीवी पर दिखाए जा रहे कार्टून शो, शेरा तथा बाल फिल्मों के पात्रों के दीवाने हो चुके हैं। इसलिए इस बार निर्माताओं ने बहनों की पसंद के मुताबिक कार्टून पर आधारित राखियां ज्यादा बनाई हैं।
बड़े लोगों के लिए सदर बाजार में मेटल, स्टोन, रूद्राक्ष व महिलाओं के तरह-तरह की फैंसी लुंबा राखियां भी खूब बिक रही हैं। श्याम राखी भंडार के कर्मचारी रमेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में एक से लेकर सात सौ रुपए तक की फैंसी राखियां मौजूद हैं। मेटल कोटेड व स्टोन लगी राखी की रेंज 720 प्रति राखी है, जबकि रूद्राक्ष की बनी राखियां की कीमत 25 रुपए से शुरु है। काम की हुई लुंबा राखियां भी 25 से शुरू होकर 125 रुपये तक में बिक रही हैं।