22/08/2010 कश्मीर बचाना यूपीए के बस में नहीं : जेटली
मावलंकर हाल : बीजेपी नेता अरुण जेटली का मानना है कि कश्मीर को बचाना यूपीए के बूते की बात नहीं है।
सरकार की नीतियां लचर हैं और पाकिस्तान, आईएसआई तथा अलगाववादियों ने मिलकर जो नीति बनाई है उससे कश्मीर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
बीजेपी के 'कश्मीर बचाओ दिवस' पर आयोजित जनसभा में जेटली ने कहा कि कश्मीर पर श्यामाप्रसाद मुखर्जी का दृष्टिकोण सही था और जवाहरलाल नेहरू का फैसला गलत। अगर उस समय सरदार पटेल को कश्मीर का मसला सुलझाने के लिए दे दिया जाता तो आज यह स्थिति नहीं होती। प्रदेश अध्यक्ष विजेंदdj गुप्ता ने कहा कि अगर कश्मीर को स्वायत्तता दे दी गई तो वह सबसे बड़ी राजनीतिक भूल होगी। सभा में विजय कुमार मल्होत्रा, मदन लाल खुराना, केदार नाथ साहनी, ओमप्रकाश कोहली, डॉ. हर्षवर्धन और मेयर पृथ्वीराज साहनी ने भी विचार व्यक्त किए।
|