26/12/2012 परी चौक पर लगता है बसों का झुंड
ग्रेटर नोएडा परी चौक पर ट्रैफिक सिस्टम एक बार फिर चरमराने लगा है। सीईओ के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए परी चौक पर फिर से कई रोडवेज व प्राइवेट बसें एक साथ खड़ी होने लगी हैं। इससे वहां अन्य वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है और जाम की स्थिति बन जाती है। यह मनमानी सिर्फ बस वाले ही नहीं बल्कि ऑटो वाले भी कर रहे हैं।
कुछ दिनों तक ही हुआ पालन बता दें कि परी चौक ग्रेटर नोएडा का लैंड मार्क है। इसे शहर का एंट्री पॉइंट भी कहा जाता है , लेकिन यहां ट्रैफिक सिस्टम हमेशा पटरी से उतरा रहता है। इससे न सिर्फ लोगों को दिक्कत होती है , बल्कि शहर की छवि भी खराब होती है। इसे देखते हुए सितंबर में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रमा रमण ने परी चौक पर ट्रैफिक स्मूद करने के लिए कदम उठाए थे। इस क्रम में परी चौक पर एक समय में सिर्फ एक ही बस खड़ी करने के निर्देश दिए गए थे। ऑटो के लिए अलग से स्टैंड बनाया गया था। कुछ दिनों तक सीईओ के निर्देशों का पालन हुआ , लेकिन अब फिर से पहले जैसी स्थिति बन गई है। ऑटो वाले भी कर रहे मनमानी परी चौक स्थित बस स्टॉप पर एक साथ यूपी रोडवेज की कई गाडि़यां खड़ी हो रही हैं। इससे गोलचक्कर पर टैफिक बहुत स्लो हो जाता है। यूपी रोडवेज के अलावा यहां एक साथ कई निजी बसें भी आपको खड़ी दिख जाएंगी। वहीं ऑटो चालक भी मनमानी करने लगे हैं। स्टैंड को छोड़ अधिकतर ऑटो यहीं खड़े रहते हैं। नोएडा की ओर से बस आते ही चालक ऑटो को बस के पीछे लगा देते हैं
|