07/12/2012 सुषमा पीएम पद के काबिल : दिग्विजय
नई दिल्ली। भाजपा नेता सुषमा स्वराज की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से करते हुए कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें पीएम पद के काबिल बताया है।इस पर सुषमा ने भी कहा कि दिग्विजय की विवाद खड़ा करने की पुरानी आदत है। यहां एक निजी चैनल के कार्यक्रम में दिग्विजय ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की दावेदारी ठोंकना सुषमा जी का हक है। उन्होंने कहा, �ब्रिटेन की संसद में नेता प्रतिपक्ष को शैडो प्रधानमंत्री माना जाता है।
इस प्रणाली के तहत यहां भी सुषमा को शैडो प्रधानमंत्री होना चाहिए। मुझे आश्चर्य हुआ जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात में किसी और के नाम की पैरवी की।� इस पर सुषमा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बताया। मैंने मोदी को सिर्फ प्रधानमंत्री बनने के काबिल बताया था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुषमा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य करार दिया था।
कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि सुषमा वाजपेयी जी की उदार छवि की बराबरी करती हैं और वह अन्य दलों को भी स्वीकार्य होंगी। उनके ऊपर संघ का तमगा नहीं लगा है। इस पर सुषमा ने कहा कि दिग्विजय जी की झगड़ा लगाने की पुरानी आदत है। इसके कई तरीके होते हैं। किसी की ज्यादा प्रशसा करके भी दूसरे से झगड़ा करवाया जा सकता है। उन्होंने यही किया है।
|