07/12/2012 कसाब को दफनाने में फूंके 13,000 रुपए
नई दिल्ली : मुंबई को दहलाने वाले होटल ताज अटैक के आरोपी अजमल आमिर कसाब पर फंसी के दिन करीब 13,000 रुपय खर्च किए गए. अटैक के गुनहगार आतंकवादी अजमल कसाब को गुपचुप और आनन-फानन में फांसी पर लटकाने का संदेह गहराता जा रहा है, क्योंकि सरकार ने उसकी मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देने से मना कर दिया है.
आरटीआई के एक जवाब में होम डिपार्टमेंट के अवर सचिव ने कसाब की सुरक्षा, खान-पान, मेडिकल और कपड़ों के खर्च का ब्यौरा तो दिया है, परंतु उसकी मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और राष्ट्रपति के सामने पेश दया याचिका के दस्तावेज देने से मना कर दिया. हालांकि आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने उसकी फर्स्ट अपील होम डिपार्टमेंट में दाखिल कर दी है. कसाब की फांसी का खर्चाः फांसी के दिन कसाब के ऊपर 33.75 रुपये खाने पर, 169 रुपए कपड़े पर और 11,572 रुपए सुरक्षा पर खर्च किए गए. उसे सुपुर्द-ए-खाक करने में 9,573 रुपए खर्च किए गए.
|