07/12/2012 आज सीएम का घेराव करेंगे केजरीवाल
नई दिल्ली।। ओखला के शाहीन बाग में 500 परिवारों के घरों को उजाड़ने के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल पीडि़तों के साथ मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास का घेराव करेंगे। घेराव सुबह 7 बजे किया जाएगा। गुरुवार को केजरीवाल शाहीन बाग जाकर पीडि़तों से मिले। केजरीवाल ने कहा कि शाहीन बाग में लोग सालों से रह रहे हैं। इन सबके पास जमीन के कागज हैं। इनके पास फोटो आई कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं मिलने के कारण इनकार ही समझा जा रहा है।
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ इन परिवारों को अवैध बताकर उजाड़ दिया था। केजरीवाल का आरोप है कि इससे सरकार का असली चेहरा सामने आता है। ठंड में ये परिवार कहां जाएं? उनकी छत तक छिन गई। इस एरिया में गरीब तबके के लोग रहते हैं। सरकार ने इनकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर ही उनके आशियानों पर बुलडोजर चढ़ा दिया। बिना नोटिस दिए ही उनके घर उजाड़ दिए गए हैं। उन्होंने सरकार पर सवाल भी दागे हैं। यह जमीन बेहद कीमती है और प्राइम लोकेशन पर है। आखिर इस जमीन पर किसकी नजर है, किसकी मिलीभगत से इस जमीन को खाली कराया जा रहा है। सरकार को इस मामले में जवाब देना होगा आखिर यह कार्रवाई क्यों की गई? अगर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उन्हें मिलने का समय नहीं देती हैं तो वे शुक्रवार को पीडि़त लोगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
|