06/12/2012 फेसबुक का नया मेसेंजर ऎप
नई दिल्ली। फेसबुक ने एंड्रॉयड फोन यूज करने वाले को खुश होने का एक और मौका दिया है। उसने बुधवार को न्यू मेसेंजर ऎप लॉन्च किया, जिसकी मदद से बिना फेसबुक अकाउंट के भी एंड्रॉयड यूजर्स एक-दूसरे को मेसेज भेज सकते हैं। इसके लिए फेसबुक ने तमाम करियर्स के साथ-साथ डिवाइस बनाने वाली कंपनियों से भी करार किया है। फेसबुक ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि यूजर्स अपने नाम और नंबर द्वारा मेसेंजर अकाउंट साइन अप कर सकते हैं, इससे उन्हें अपने फोन कॉन्टेक्ट्स पर फटाफट मेसेज भेजने में आसानी होगी। फेसबुक की यह सुविधा फिलहाल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, वेनेजुएला और साउथ अफ्रीका में शुरू की गई है।
फेसबुक का कहना है कि इस सुविधा को लाने का मुख्य उद्देश्य मेसेंजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। फिर इससे लोग अपने तमाम फोन कॉन्टेक्ट्स के साथ आसानी से चैट भी कर सकते हैं। इसमें यह जरूरी नहीं होगा कि आपको जिन्हें मेसेज भेजना है, वे फेसबुक पर हों ही।
|