इस डेट पर शादी करने वालीं अनुराधा का कहना है कि शादी जीवन का एक ऐसा उत्सव है जो हमेशा यादगार रहता है। ऐसे में एक स्पेशल डेट इस दिन को और भी स्पेशल बना देगी।
न्यूमेरोलॉजिस्ट भैरव बताते हैं कि इस स्पेशल डेट पर एक होने के लिए लगभग 300 से ज्यादा जोड़े मुझसे मिल चुके हैं। इस शादी का कोई साया नहीं है, इसलिए कई लोगों ने अंक गणित का सहारा लिया है। भैरव बताते हैं कि यह दिन 5 और 8 मूलांक वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा है।
जाने माने ज्योतिषी और न्यूमेरोलॉजिस्ट पंडित केवल आनंद जोशी बताते हैं कि पंचांग के अनुसार, 12 दिसंबर, 2012 को बुधवार अनुराधा नक्षत्र, धृती योग, विषकुंभक करण, प्रात 7.48 मिनट तक है। चंद्रमा दिनमान वृश्चिक राशि में है। उस दिन मार्गशीष कृष्ण की चर्तुदशी तिथि भी है।
वह बताते हैं कि हालांकि धर्मसिंधू (किताब) के अनुसार इस दिन कोई वैध विवाह मुहूर्त तो नहीं है। लेकिन अंक विज्ञान के अनुसार 12-12-12 यानी 3 3 3= 9 होता है। यह तारीख मंगल कार्य के लिए उत्तम है। लेकिन यह भी देखना पड़ेगा कि जिन कपल का आपसी तालमेल मंगल के कारण बिगड़ रहा है, उन्हें यह तारीख नहीं अपनानी चाहिए।
वह बताते हैं कि यह तारीख उन जोड़ों के लिए बेहतरीन है, जिनकी जन्म कुंडली का मंगल स्ट्रॉंग है। जोशी जी बताते हैं कि इसकी जांच पहले किसी जानकार ज्योतिषी से जरूर करवा लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।