14/11/2012 IAC नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे केजरीवाल
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो 26 नवंबर के बाद IAC नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 26 नवंबर को ही केजरीवाल अपनी पार्टी के नाम का एलान करेंगे। अन्ना की ओर से एतराज किए जाने के बाद केजरीवाल ने ये फैसला लिया है। कल ही अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सदन में प्रेस कांफ्रेंस में IAC पर अपना दावा ठोका था। अन्ना ने कहा था कि आंदोलन अक्टूबर 2010 में शुरू किया गया था और उस वक्त अरविंद सदस्य थे, लेकिन दो महीने पहले उन्होंने अपना रास्ता अलग कर लिया। हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन मैंने शुरू किया था।
जवाब में केजरीवाल ने कहा था कि अन्ना मेरे गुरु हैं। अगर वह मुझसे आईएसी के नाम का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहेंगे तो मैं उसका इस्तेमाल नहीं करूंगा। आईएसी की पूर्व सदस्य किरण बेदी ने भी कहा था कि अरविंद ने आईएसी को छोड़ा है इसीलिए उन्हें अपने आंदोलन के लिए नया नाम रखना चाहिए।
|