10/11/2012 बटन दबाया और कार की नंबर प्लेट गायब
नई दिल्ली क्या ऐसा हो सकता है कि कार में बैठकर रिमोट का बटन दबाओ और बाहर नंबर प्लेट दिखनी बंद हो जाए। यह पढ़कर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन दिल्ली के एक युवक ने अपनी कार की पिछली नंबर प्लेट पर ऐसा ही सिस्टम लगवाया था। हालांकि किसी ने कंप्लेन ट्रैफिक पुलिस से शिकायत कर दी, जिसके बाद युवक को ट्रेस करके उसका चालान काट दिया गया।
जॉइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) सत्येंद गर्ग के मुताबिक कुछ दिन पहले उन्हें एक शिकायत मिली थी कि एक युवक ने अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार की पिछली नंबर प्लेट पर एक ऐसा शटर सिस्टम लगा रखा है, जिससे रिमोट से नंबर प्लेट के ऊपर ब्लैक कलर की एक शटर लग जाती है और फिर नंबर नहीं दिखाई देता। कंप्लेन करने वाले ने पुलिस को कार का नंबर (डीएल 13 सी 3800) भी दिया था। जांच में पता चला कि वह कार विवेक विहार के विश्वकर्मा नगर में रहने वाले नितिन शर्मा की है। जब ट्रैफिक पुलिस नितिन से पूछताछ करने पहुंची, तो पता चला कि कार सूरजमल विहार में रहने वाला उनका भतीजा पीयूष विनायक (19) यूज करता है। ट्रैफिक पुलिस पीयूष के पास पहुंची। उसने बतया कि वह भागीरथ प्लेस में कार एक्सेसरीज और कमर्शल लाइट्स की शॉप चलाता है। पीयूष को उसके एक दोस्त के जरिए पता चला था कि इन दिनों मार्केट में रिमोट से चलने वाला एक ऐसा चाइनीज शटर सिस्टम मिल रहा है, जिससे नंबर प्लेट को रिमोट से कवर किया जा सकता है। यूट्यूब पर भी इस सिस्टम की जानकारी और डेमो था। पीयूष ने अपनी कार को दूसरों से अलग बनाने के लिए 8 हजार रुपये का सिस्टम खरीदा और लगवा लिया।पूछताछ में पीयूष ने बताया कि पिता के कहने पर उसने इस सिस्टम को डिस्कनेक्ट कर दिया था। इसी वजह से पुलिस के सामने वह इसे चलाकर नहीं दिखा पाया। उसने बताया कि नंबर प्लेट पर शटर के कवर में पतला वायर होता है, जो एक मोटर से गाड़ी के अंदर में छोटे से डिवाइस से कनेक्ट होता है। इसके साथ एक रिमोट भी मिलता है, जिसका बटन दबाते ही मोटर ऑन हो जाती है और कवर से काले रंग की एक पतली शटर अपने आप बाहर निकलकर नंबर प्लेट को कवर कर देती है। आरसी वायलेशन और टिंटेड ग्लास लगाने के आरोप में पीयूष का 2,100 रुपये का चालान काटने के बाद गाड़ी तो छोड़ दी। जॉइंट कमिश्नर ने ऑर्डर दिया है कि नंबर प्लेट के आसपास कोई फ्रेम या शटर नजर आए, तो चेक किया जाए और अगर उसमें ऐसा कोई सिस्टम लगा पाया जाता है, तो गाड़ी को जब्त करके उसका रजिस्ट्रेशन कैंसल कराया जाए।
|