Saturday, June 14, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeDharmikविश्व हिंदु परिषद ने महंत पंकज शाह को बनाया सह संत संपर्क...

विश्व हिंदु परिषद ने महंत पंकज शाह को बनाया सह संत संपर्क प्रमुख

देश के जाने माने कथा-वाचक ओर भजन गायक महंत डॉ पंकज शाह को राजधानी दिल्ली मे एक बहुत ही अहम जिम्मेदारी दी गई है और ये जिम्मेदारी विश्व हिंदु परिषद ने दी है आपको बता दें कि विश्व हिंदु परिषद के दिल्ली प्रांत प्रमुख कपिल खन्ना ने महंत डॉ पंकज शाह को उनके द्वारा समाज मे दे रहे धार्मिक योगदान को देखते हुये सह संत संपर्क प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पद को दिया गया है. महंत पंकज शाह पिछले कई वर्षो से समाज मे न सिर्फ सुंदर कांड करते आ रहे बल्कि कई बड़े बड़े न्यूज चैनल ओर धार्मिक चैनलो मे एक प्रतिष्ठित संत महात्मा के रुप मे सनातन घर्म पर अपने विचार रखते आये हैं इतना ही नही वह एक कथा-वाचक ओर भजन गायक के रुप मे उनकी अपना एक पहचान है, हर समय किसी न किसी धार्मिक चैनल मे उन्हे कथा-वाचक ओर भजन गायक के रुप देखा जा सकता हैओर इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अगले आने वाले महीनों मे उनकी कथा-वाचन ओर भजन गायन मे भक्तगण पहले से ही उन्है बुक कर लेते हैं.उनकी सहज और साधारण शैली को देखते हुये ही विश्व हिंदु परिषद ने महंत पंकज शाह को सह संत संपर्क प्रमुख बनाया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments