पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम का निरीक्षण, हरियाणा बना देश का पहला राज्य
हरियाणा- हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ी सौगात दी है। राज्य अब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां पूरी तरह पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली शुरू की गई है। इस व्यवस्था के तहत अब भूमि, संपत्ति और अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से होगी। इससे लोगों को न तो लंबी लाइनें लगानी पड़ेंगी और न ही कागजी प्रक्रिया से गुजरना होगा।
पेपरलेस रजिस्ट्री की शुरुआत के पहले दिन फरीदाबाद के उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचकर इसका निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्ट्री से जुड़ी नई डिजिटल प्रक्रिया, सॉफ्टवेयर और नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने तहसील के कर्मचारियों से बातचीत कर तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी ली और उन्हें निर्देश दिए कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि यह प्रणाली पारदर्शिता, सुविधा और दक्षता बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। अब रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी, जिससे भ्रष्टाचार और कागजी कामकाज में लगने वाला समय काफी हद तक घटेगा। उन्होंने बताया कि इस नई प्रणाली के तहत नागरिक घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे और सभी दस्तावेज डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की यह पहल ई-गवर्नेंस को मजबूत करेगी और आम लोगों के लिए सरकारी सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाएगी। डीसी ने अंत में कहा कि फरीदाबाद प्रशासन इस डिजिटल परिवर्तन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है और नागरिकों को नई व्यवस्था के बारे में जागरूक किया जा रहा है।


