07/12/2013 नौटंकी विधा पर आधारित Сरूद्रТ
मुंबई:- कभी बिहार, यूपी और पंजाब आदि राज्यों में नौटंकी काफी प्रचलित थी पर अब यह इतिहास की बात होती जा रही है। इसी विषय पर निर्माता अर्चना वर्मा और लेखक निर्देशक प्रेम राजपूत इस लोककला को पर्दे पर प्रस्तुत करने का जोखिम उठाने जा रहे है।
एक समय में नौटंकी मनोरंजन का सबसे सशक्त माध्यम हुआ करती थी। खास कर पूर्वी उत्तर प्रदेश में ९० के दशक के बाद यह धीरे-धीरे काल के गाल में समानें लगी इसके उद्भव एवं अंत की संपूर्ण कहानी Сद जर्नी ऑफ रूद्र ड्रीम्सТ नामक फिल्म में दिखाई जाएगी यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए इसके निर्देशक प्रेम राजपुत इस मनोरंजन की इस लोककला की तमाम पहलुओं को गीत,संगीत, संवाद के जरिए प्रस्तुत करेंगे। इस फिल्म में स्वर, संगीत, पीड़ा,उत्थान, पतन, संघर्ष एवं पूर्वांचल में होने वाली नौटंकीयों की झलक मिलेगी। फिल्म में आजमगढ़ के वर्दा बाजार के ंजदुराई यादव, तपेसरा की कहानी को फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म का मुख्य किरदार С रूद्र Т वर्तमान में मनोरंजन के दर्जनों साधनों के बीच इस लोककला मनोरंजन को बचाने की जद्दोजहत करता है। इस फिल्म में यशपाल शर्मा, राइमा सेन, देवशी खंडूरी, संजय स्वराज तथा अन्य कलाकार काम कर रहे है। कार्यकारी निर्माता है रमन द्विवेदी, फिल्म में संगीत राजीव मौना तथा अलीगनी का है। गीत लिखें है श्वेता सिंह, फिल्म की शूटिंग १५ जनवरी से प्रारंभ होगी।
|